Coronavirus के चलते लॉकडाउन के दौरान जब सारे सीरियल और फिल्मों की शूटिंग बंद है। ऐसे में दूरदर्शन ने पुराने लोकप्रिय सीरियलों का पुनः प्रसारण शुरू किया गया है। रामायण के अलावा महाभारत, शक्तिमान, चाणक्य, व्योमकेश बक्शी, देख भाई देख, अलिफ़ लैला और बुनियाद जैसे शो फिर से प्रसारित किये जा रहे हैं और जम कर TRP भी बटोर रहे हैं।
लॉकडाउन के बाद लोगों का घर में बैठकर समय पास करना एक बड़ी चुनौती है. इसको देखते हुए सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रसिद्ध सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) के दोबारा प्रसारण की बात कही थी। जिसके बाद एक बार फिर 28 मार्च से दूरदर्शन यानी DD National पर इसको देखा जा रहा है। इसका प्रसारण सुबह 9-10 बजे एक एपिसोड और रात में 9-10 बजे को दूसरा एपिसोड हो रहा है. सरकार का लिया हुआ ये फैसला शानदार साबित हो रहा है। इन धार्मिक टीवी शोज को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और दोनों ही टीवी सीरियल्स को दर्शक पूरे परिवार के साथ बड़े चाव से देख रहे है।
प्रसार भारती के CEO शशि शेखर ने एक ट्वीट कर बताया कि दूरदर्शन पर दुबारा प्रसारण के साथ ही रामायण ने हिंदी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो के तहत 2015 के बाद अभी तक की सबसे अधिकतम रेटिंग हासिल की है. उन्होंने BARC के सौजन्य से ये जानकारी दी।
Thrilled to share that the re-telecast of RAMAYAN on @ddnational has garnered the highest ever rating for a Hindi GEC show since 2015 ( source: @BARCIndia )
— Shashi Shekhar (@shashidigital) April 2, 2020
90 के दशक में पहली बार टीवी पर प्रसारित होने वाले इस धार्मिक टीवी शो का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था। साल 1988 में जब इसका प्रसारण हुआ था, तब भी इस टीवी शो ने इतिहास रचा था। उस वक्त इस टीवी शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि ‘रामायण’ के प्रसारण के वक्त लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे। रामानंद सागर के निर्देशन में बने इस टीवी शो में सिर्फ राम और सीता ही नहीं, बल्कि सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी।
News Source : Zee News
Leave a Reply